अस्पताल के बंद किए गए गेट को खुलवाने की मांग की

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता
यमुनानगर, 23 मई:- नागरिक अस्पताल यमुनानगर के पीछे की और से अस्पताल के बंद किए गए गेट को खुलवाने की मांग को लेकर स्थानीय कॉलोनी वासियों को बड़ी दिक्कत हो रही है। जिसके चलते आज कालोनी वासियों ने बड़ी संख्या में इकठ्ठा होकर सिविल सर्जन को शिकायत कर गेट को दोबारा खोलने की मांग की।
कॉलोनी वासियों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि अस्पताल का मुख्य गेट काफी दूर पड़ता है और इस इलाके के बुजुर्ग, महिला मरीजों को आने में वहां पर बड़ी दिक्कत होती है।

मुख्य सिविल सर्जन ने उन्हें जल्द ही इस समस्या का हल करने का आश्वासन देते हुए कहा कि अस्पताल की 200 बेड की नई बिल्डिंग बनने से स्टाफ की कमी हो रही है। इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। और पिछले गेट पर पहले कई बार अस्पताल में चोरी हो चुकी है। जिसके कारण वहां पर पुलिस के आदेश पर दीवार बना दी गई थी। हमने सिक्योरिटी गार्ड की सरकार से मांग की हुई है। जल्द ही पिछले गेट पर सिक्योरिटी गार्ड का इंतजाम करके गेट को सुबह से शाम तक के खोल दिया जाएगा।