राहुल गांधी की ट्रक यात्रा सिर्फ दिखावा, राहुल गांधी का विजन नहीं है क्लियर,

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता
भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बोले कंवरपाल गुर्जर -‘परिवार पहचान पत्र को खत्म करना उनकी सोच को दर्शाता है’

यमुनानगर,27 मई:- हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने राहुल गांधी की ट्रक यात्रा को लेकर ना सिर्फ सवाल उठाए बल्कि उनके विजन को भी सवालों के निशाने पर लिया। कैबिनेट मंत्री ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के परिवार पहचान पत्र खत्म करने के सवाल पर भी करारा जवाब दिया है। कंवरपाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम की भी तारीफ की। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्रक में यात्रा करने को लेकर बीजेपी अब राहुल गांधी समेत पूरी कांग्रेस को निशाने पर लेने लगी है। बीजेपी के 5 फ्रेंड मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने राहुल गांधी की यात्रा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ मीडिया में लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह की नौटंकी करते हैं। गोपाल गुर्जर ने कहा कि अगर राहुल गांधी अपनी गाड़ी में चलते हैं तो क्या परेशानी थी।लेकिन राहुल गांधी सिर्फ दिखावा करने के लिए इस तरह का प्रोपेगेंडा रचते हैं। कैबिनेट मंत्री ने राहुल गांधी की यात्रा को लेकर भी सवाल उठाए।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की ना तो ट्रक में यात्रा का विजन क्लियर है और कुछ दिन पहले जो यात्रा निकाली थी उसका कोई विजन था।कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के उस बयान पर भी पलटवार किया है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की सरकार आते ही परिवार पहचान पत्र को खत्म करने की बात कही थी। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि बिल्कुल भूपेंद्र सिंह हुड्डा इसे भी खत्म कर सकते हैं क्योंकि वह निष्पक्ष नहीं है। इस बहाने से कंवरपाल गुर्जर ने इनेलो विधायक अभय चौटाला को भी निशाने पर ले लिया।मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सिरसा में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान महिला सरपंच के हंगामे को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री का जनसंवाद कार्यक्रम इतना बड़ा और लोकप्रिय होगा यह किसी ने नहीं सोचा था क्योंकि मुख्यमंत्री आमजन से मिल रहे हैं।यह एक अच्छा संदेश है। मुख्यमंत्री सिर्फ लोगों से यही जानना नहीं चाहते कि बीजेपी ने क्या काम किए हैं बल्कि मुख्यमंत्री उन लोगों से यह भी जान रहे हैं की समस्या क्या है। लेकिन विपक्ष को मुख्यमंत्री की लोकप्रियता हजम नहीं हो रही है। विपक्ष का काम सिर्फ सवाल उठाना है।कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने नई संसद भवन के उद्घाटन को लेकर जो विवाद हो रहा है।उस पर भी विपक्ष को करारा जवाब दिया है। कैबिनेट मंत्री ने ना सिर्फ सवालों के जवाब दिए बल्कि विपक्ष को भी निशाने पर लिया है।अब देखना होगा कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर के इन बयानों का कांग्रेस किस तरह जवाब देती है।