March 15, 2025

निगम के सभी 22 वार्डों में कराएं 400 करोड़ से अधिक के विकास कार्य : मदन चौहान

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


-विजय कॉलोनी में बाइपास के साथ 37.94 लाख से रेलवे लाइन तक सड़क व पाइप लाइन

– बाईपास से खिसकने वाली मिट्टी रोकने को बनाई जाएगी रिटेनिंग वॉल, मेयर व विधायक ने किया शिलान्यास

यमुनानगर, 27मई :- मेयर मदन चौहान व विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने नगर निगम के वार्ड 15 की विजय कॉलोनी में 37.94 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क काली माता मंदिर से रेलवे लाइन तक बनाई जाएगी। सड़क के साथ साथ पानी निकासी के लिए पाइप लाइन भी डाली जाएगी। इसके साथ ही बाइपास से खिसकने वाली मिट्टी को रोकने के लिए सड़क के साथ साथ रिटेनिंग वॉल का भी निर्माण किया जाएगा। सड़क बनने से क्षेत्र के हजारों लोग लाभान्वित होंगे। सड़क का शिलान्यास होने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई और मेयर व विधायक को फूलों के हार पहनाकर अ‌ाभार जताया।मेयर मदन चौहान ने कहा कि हमने नगर निगम के सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य करवाए है। सभी 22 वार्डों में 400 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य मनोहर सरकार द्वारा करवाए गए है। सभी कॉलोनियों में पक्की सड़कें व अंडरग्राउंड नालियां बनाई जा रही है। विजय कॉलोनी की यह सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसमें कई जगह पानी एकत्रित रहता था। बाईपास से मिट्टी खिसक कर सड़क पर आती थी। कई बार पत्थर भी खिसक कर नीचे आते थे। जिससे हादसों का खतरा रहता था। लोगों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन विजय कॉलोनी के लोगों को अब इन सभी समस्याओं से निजात मिलेगी। 37 लाख 94 हजार की लागत से पक्की सड़क बनेगी। सड़क के साथ ही पानी निकासी के लिए अंडरग्राउंड पाइप लाइन डाली जाएगी। बाईपास के साथ साथ सड़क किनारे एक पत्थर की रिटेनिंग दीवार का निर्माण कराया जाएगा, ताकि बारिशों में बाईपास की मिट्टी खिसक कर नीचे न आए। दो माह के भीतर सड़क का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि सरकार बिना भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य करवा रही है। हमने नगर निगम के माध्यम से नगर में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए हैं। हर वार्ड में गलियों, सड़कों व नालियों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य गुणवत्ता से परिपूर्ण हो। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास की नीति पर काम कर रही है। हर वार्ड में भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयास से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। मौके पर डिप्टी मेयर रानी कालड़ा, पार्षद प्रिंस शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, एक्सईएन विकास धीमान, एमई मुनेश्वर भारद्वाज, जेई अभिषेक शर्मा, अमन, नाथीराम, राजेश कुमार, पारस नाथ, अनुज जैन, रविंद्र धीमान, विशाल, अजय लाला, संजीव, रीटा, बसंती, पुनित तलवार आदि मौजूद रहे।फोटो – विजय कॉलोनी में सड़क, पाइप लाइन व रिटेनिंग दीवार का शिलान्यास करते मेयर, विधायक व अन्यनारियल फोड़कर सड़क निर्माण का नारियल फोड़ शुभारंभ करते मेयर मदन चौहान

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *