March 15, 2025

साक्षी की जिंदगी पर भारी पड़ा ससुरालियों का लालच, दहेज की डिमांड पूरी ना करने पर साक्षी ने चुनी मौत

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


4 पर मामला दर्ज

संदीप कुमार, sho, जठलाना

यमुनानगर, 28 मई:- यमुनानगर में एक ही दिन में दहेज के चलते 2 महिलाओं ने मौत का रास्ता चुना। भूख भी गांव की महिला की अलार्म गांव में 4 साल पहले शादी हुई थी लेकिन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था इसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।

Sponsored

यमुनानगर में साक्षी नाम की महिला ने ससुराल में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली मृतक के परिजनों का कहना है कि शक है कि 4 साल पहले अल्लाह हर गांव में शादी हुई थी उनकी एक बेटी भी थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि हमें हमें मौत की खबर ससुराल पक्ष से नहीं पता लगी बल्कि पुलिस ने फोन कर इसके बारे में बताया।

मैं कक्षा से जगाधरी के भोकरी गांव की रहने वाली है और 4 साल पहले उनकी शादी मल्हार गांव में हुई थी परिजनों का कहना है कि ससुराल पक्ष कहीं बाहर दहेज के लिए उन्हें प्रताड़ित कर चुका था। दहेज की प्रताड़ना के चलते ही साक्षी ने सुसाइड किया है। जेठाना थाने के एसएचओ संदीप ने बताया कि हमें अस्पताल से सूचना मिली थी जिसके बाद हमने मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी

अनिकेत, मृतक के भाई

मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि दहेज के लोभीयों का पेट आखिर क्यों नहीं भरता।ऐसे में दहेज के लालची लोगों को सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि कोई बेटी या बहू दहेज के चलते मौत का रास्ता ना चुने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *