एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 17 ग्राम 40 मिलीग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

आर पी डब्लू न्यूज/ मंडल ब्यूरो प्रमुख राजीव मेहता

यमुनानगर 3 जून:- एसपी मोहित हांडा के निर्देशानुसार एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 17 ग्राम 40 मिलीग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया । जहां से उसे रिमांड पर लिया गया। आरोपी पहले भी आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है।

इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि न्यू नानक नगर में एक युवक नशीले पदार्थ बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर सोमनाथ, सतीश कुमार, रामकुमार योगेश् बड़शामी, अखिलेश की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ लाल सिंह को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 17 ग्राम 40 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई पुलिस की पहचान नानक नगर निवासी लेखराज उर्फ हैपी के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर लिया गया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि पकड़ी गई हीरोइन की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है औरों के पिछले 6 महीने से नशीले पदार्थ बेचने का काम कर रहा था। आरोपी आसपास के युवाओं को नशा बेचता था। आरोपी पर पहले भी 2021 में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है जो खून में विचाराधीन है।
इंचार्ज प्रमोद वाले ने बताया कि इस साल अब तक उनकी टीम ने नशा तस्करों पर प्रहार करते हुए डेढ़ करोड़ से ऊपर की भारी-भरकम हीरोइन नशा तस्करों से पकड़ी है और 40 मामले दर्ज करते हुए 62 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया है। अकेले मई माह की बात करें तो करीब एक करोड़ की 1 किलो 120 ग्राम हेरोइन पकड़ी है और ₹11 को सलाखों के पीछे भेजा। उन्होंने कहा कि जो भी नशा तस्कर पकड़ा जाता है उसकी प्रॉपर्टी की जांच उनके विभाग के द्वारा जरूर की जाती है यदि कोई प्रॉपर्टी नशे से बनाई है तो उसके खिलाफ कार्रवाई तुरंत की जाती है।