March 15, 2025

फोर्थ क्लास कर्मचारियों की शिक्षा मंत्री को चेतावनी, अगर हमारी मांगों पर गौर नहीं फरमाया कल करेंगे कोठी का घेराव

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज/ मंडल ब्यूरो प्रमुख राजीव मेहता


यमुनानगर 3 जून:-  यमुनानगर एक बार फिर प्रदर्शनकारियों के नारों से गूंज उठा। शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मचारियों ने हरियाणा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन किया और शिक्षा मंत्री को प्रदर्शन के जरिए चेताया।

Sponsored

यमुनानगर में शनिवार को हरियाणा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन ने प्रदर्शन किया। अग्रसेन चौक के पास प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और वादाखिलाफी का आरोप लगाया। सैकड़ों की संख्या में  महिलाएं इस प्रदर्शन में शामिल हुई और शिक्षा मंत्री के आवास की तरफ कूच किया। जैसे ही प्रदर्शनकारी अग्रसेन चौक के नजदीक पहुंचे तो पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक लिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के सामने जमकर प्रदर्शन किया और शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर के अलावा बीजेपी सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।

हरियाणा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन के प्रधान रामगोपाल ने सरकार को कोसा उन्होंने कहा कि सरकार ने डीसी रेट को खत्म कर जो नई कौशल योजना चलाई है वह कर्मचारियों के खिलाफ है। आज के दौर में 5500 रुपए में घर का गुजारा कैसे चल सकता है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगों पर गौर नहीं किया तो कल दोबारा शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा

इस प्रदर्शन में सफाई कर्मचारी चौकीदार और एजुसेट के कर्मचारी शामिल थे। प्रदेशभर के कौन-कौन से कर्मचारियों ने नगर में एकजुट हुए थे। उनकी मांग है कि उन्हें बेहतर वेतन दिया जाए और ड्यूटी का समय निर्धारित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *