सुने पढ़े मकानों में चोरी करने वाला आरोपी को सिटी थाना जगाधरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

आर पी डब्लू न्यूज/ मंडल ब्यूरो प्रमुख राजीव मेहता
सूने पड़े मकान को एक चोर ने अपना निशाना बना लिया,
आरोपी को थाना शहर जगाधरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ,
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यमुनानगर 21 जून:-थाना शहर जगाधरी प्रभारी जनक राज ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी चोरी का सामान बेचने की फिराक में एक युवक जगाधरी बस स्टैंड के पास घूम रहा है गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई बलजीत कौर, कुलदीप सिंह, यूसफ़, रविंदर की टीम का गठन किया गया टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया जिसकी पहचान अमर विहार कॉलोनी निवासी श्रीकांत के नाम से हुई। जिसे कब्जे से ₹300000 कीमत का चोरी का सामान पुलिस ने बरामद किया।
प्रभारी जनक राज ने बताया कि 9 जून को अमर विहार कॉलोनी में एक मकान खाली पड़ा था। इस बारे में श्रीकांत को पता लग गया उसने लेबर को लेकर वहां से ताले तोड़कर दरवाजे व अन्य सामान चोरी कर लिया। इस बारे में जब मकान मालिक को पता लगा तो उसने 17 जून को थाना शहर जगाधरी में केस दर्ज कराया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नशे का आदी है