छछरौली-दादूपुर रोड पर अस्थाई रूप से झोपड़ियों में रहने वाले बागड़ी परिवार के लोगों ने छ्छरौली कमेटी के सचिव के खिलाफ जिला उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा

आर पी डब्लू न्यूज/ मंडल ब्यूरो प्रमुख राजीव मेहता
यमुनानगर 23जून:- छछरौली-दादूपुर रोड पर अस्थाई रूप से झोपड़ियों में रहने वाले बागड़ी परिवार के लोगों ने छ्छरौली कमेटी के सचिव के खिलाफ जिला उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा।

बागड़ी परिवार के नरेश ने बताया कि छ्छरोली कमेटी के सचिव उमेश डांगी हमें यहां से अपनी झोपड़ियां छोड़कर जाने के लिए परेशान कर रहा है। जबकि उनके 35 परिवार यहां पर पिछले 50 वर्षों से रह रहे हैं। उनके माता-पिता और बुजुर्ग भी यहां पर रहते थे। और उनके यहां के पते पर पहचान पत्र, वोटर कार्ड, आधार कार्ड बने हुए है।

उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बड़ा ही मुश्किल है। और हम अपने छोटे छोटे बच्चों और महिलाओं को लेकर सड़कों पर कहां जाएंगे।
उन्होंने मांग की कि प्रशासन हमें वहीं पर रहने दे और हमें वहां से ना हटाया जाए। और कमेटी सचिव को इस बारे में आदेश जारी करें। इस मौके पर बड़ी संख्या में बागड़ी पुरुष व महिला शामिल रही।