March 15, 2025

आरटीए विभाग के इंस्पेक्टर विकास कुमार अपने साथी कर्मचारियों के साथ ओवरलोड लक्कड़ से भरी ट्रैक्टर ट्रैक्टर ट्रॉली के चालान करने के लिए पहुंचे, जगाधरी के अग्रसेन चौक के नजदीक मच गया हंगामा

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज/ मंडल ब्यूरो प्रमुख राजीव मेहता


यमुनानगर 23 जून:-  यमुनानगर जगाधरी के अग्रसेन चौक के नजदीक आज  सुबह उस समय हंगामा मच गया।  जब आरटीए विभाग के इंस्पेक्टर विकास कुमार अपने साथी कर्मचारियों के साथ ओवरलोड लक्कड़ से भरी ट्रैक्टर ट्रैक्टर ट्रॉली के चालान करने के लिए पहुंचे।  उस समय लक्कड़ मंडी आढती भारी संख्या में इकट्ठे हो गए । और उन्होंने आरटीए विभाग द्वारा की जाने वाली कार्रवाई का विरोध किया । और आरटीआई विभागके खिलाफ मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए।  और अपना विरोध जताया।

Sponsored

पत्रकारों से बातचीत करते हुए लकड़ आढती सोनी कंबोज ने बताया कि आढती  तो पहले ही आरटीओ विभाग की कार्रवाई से मरा हुआ है । क्योंकि आरटीओ विभाग अंडर लोड लकड़ी से भरी ट्रॉली  का जबरन चालान कर रहे हैं। अंडर लोड लकड़ का चालान करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है।  लेकिन आरटीए विभाग की मनमर्जी के आगे आढती बेबस है।  आज भी भरी बरसात में जब आढती अपना दो पैसे का रोजगार करने के लिए घर से निकला तो  विभाग के अधिकारियों ने उनके दो ट्रैक्टर ट्राली का जबरन चालान कर दिया । और ट्रक ड्राइवरों से पैसे की मांग करने लगे । ट्रैकर ड्राइवर के  पास इतने पैसे नहीं होते कि वह  अधिकारियों को पैसे दे दे । इसी बात को लेकर आज आरटीए विभाग के अधिकारियों ने जबरन  ट्रैक्टर ट्रॉली के चालान कर दिए।  ड्राइवर से मारपीट करने पर उतारू हो गए।

 जबकि आरटीओ विभाग के एमवीओ सुरेंद्र कुमार ने बातचीत में बताया कि लक्कड़ आढ़तियों के पास जो वाइकल है वह उनका प्रयोग कमर्शियल यूज के लिए कर रहे हैं। जो कि वह ऐसा नहीं कर सकते।  ना तो उनके पास उन वाहनों के कागजात है । और ना ही जो ब ड्राइवर उन गाड़ियों को चला रहे हैं उनका कोई फिटनेस सर्टिफिकेट । उनके पास तो उन वाहनों के कागजात तक नहीं है। आज भी हमने ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की है।  लेकिन 15 से 20 लोगों की उनके अधिकारियों और कर्मचारियों को चारों तरफ से घेर लिया । और उनके साथ बदतमीजी की । आईटीए विभाग द्वारा द्वारा की जा रही कार्रवाई में बाधा उत्पन्न की है। और उनके कर्मचारियों के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का भी प्रयास किया है । एक कर्मचारी के पांव पर  ट्रैक्टर का टायर चढ़ा दिया। विभाग द्वारा समय-समय पर ओवरलोड वाहनों के चालान किए जाने का कार्य जारी है और यह ऐसे ही चलता रहेगा ।

इस मामले को लेकर आढ़तियों ने अर्जुन नगर पुलिस चौकी में आरटीओ विभाग के कर्मचारियों द्वारा आज की कार्रवाई के खिलाफ एक शिकायत दी है जिसमें उन्होंने कहा है कि आढती को  जबरन परेशान किए जाने वाले करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *