एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 15 ग्राम 60 मिलीग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

आर पी डब्लू न्यूज/ मंडल ब्यूरो प्रमुख राजीव मेहता

यमुनानगर 26 जून:-यमुनानगर मे एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नशे को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसके तहत एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 15 ग्राम 60 मिलीग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि एक युवक नशीले पदार्थ लेकर बेचने की फिराक में हथिनी कुंड बैराज के पास घूम रहा है गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार, सोमनाथ, प्रवीण,अखिलेश, योगेश बड़शामी, अमरजीत की टीम का गठन किया गया टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया

मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट सिंचाई विभाग के एसडीओ संदीप कौशिक को बुलाया गया जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 15 ग्राम 60 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई इसकी पहचान मुजाद वाला निवासी पवन कुमार के नाम से हुई आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर लिया गया लाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी पिछले 4 महीने से नशे का कारोबार कर रहा था