स्मैक के आदि पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, हालत गंभीर पीजीआई में कराया भर्ती

आर पी डब्लू न्यूज/ मंडल ब्यूरो प्रमुख राजीव मेहता
यमुनानगर 26 जून:- यमुनानगर के खजूरी रोड पर स्थित शादीपुर की रायपुर कॉलोनी में देर रात समय के नशे में धुत शराबी पति ने नशे के लिए पैसे देने से इनकर करने पर पत्नी को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस कर रही मामले की जांच। मामला देर रात का है जब नशे में धुत मृतक सुल्ताना का पति जुल्फान स्मैक के नशे में भूत था और अपनी पत्नी से नशा करने के लिए पैसे की मांग कर रहा था। लेकिन पत्नी ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो उसने चार पांच चारपाई पर लेटी हुई पत्नी के ऊपर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया । मृतक का नाम सुल्ताना है और उसकी उम्र 32 वर्ष है इसके पति का नाम जुल्फान है जोकि स्मैक पीने का आदी है। मृतक सुल्ताना के पास तीन लड़के हैं और वह खजूरी रोड पर स्थित तलवार प्लाई बोर्ड में लेबर का काम करके अपने घर का खर्चा चलाती है। साथ ही वह अपने पति को नशा करने के लिए भी मना करती है। लेकिन उसका पति उसके साथ लड़ाई झगड़ा करता है और पैसे ना मिलने पर उसकी खूब पिटाई करता है। सात आठ साल पहले सुल्ताना का परिवार उत्तर प्रदेश से आकर यमुनानगर के खजूरी रोड स्थित रायपुर कॉलोनी में रहता था। देर रात जब सुल्ताना का पति नशे की हालत में था तो उसने सुल्ताना पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी । पड़ोसियों ने मकान से दुआ और आग देखते ही तुरंत सुल्ताना को बचाने के लिए पहुंचे लेकिन सुल्ताना कश्मीर 80 से 90% तक जल चुका था। तुरंत ही इसकी सूचना सदर यमुनानगर पुलिस थाना को दी गई और और घायल सुल्ताना को यमुनानगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसे इलाज के लिए पीजीआई रेफर कर दिया गया जानकारी देते हुए ।

मृतक सुल्ताना की रिश्तेदार आशिमा ने बताया कि अक्सर सुल्ताना के साथ उसका पति मारपीट करता है जो किस्मत पीने का आदी है। उन्होंने उसी समय जिस समय यह घटना घटित हुई उसके पति को पुलिस के हवाले कर दिया। जिसको पुलिस अपने अस्पताल मैं लेकर गए । तो आरोपी पति पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया अप पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए पति की तलाश कर रही है। पुलिस से जब इस मामले में जानकारी लेने के लिए संपर्क किया गया तो पुलिस से इस मामले को लेकर पुलिस थाना प्रभारी ने कहा कि वह किसी जरूरी काम से बाहर गए हुए हैं और पुलिस ने इस मामले में कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया है।