March 15, 2025

श्री बजरंग सेना संगठन की जिला यमुनानगर इकाई द्वारा किया गया बैठक का आयोजन

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज/ मंडल ब्यूरो प्रमुख राजीव मेहता


यमुनानगर 2 जुलाई :- आज श्री बजरंग सेना संगठन  के जिला यमुनानगर इकाई द्वारा हिंदुत्व के प्रचार प्रसार,हिंदुत्व के जागरूकता अभियान और और हिंदू हितों पर हो रहे कुठाराघात को लेकर एक बैठक का आयोजन श्री अनुज धीमान राष्ट्रीय संयोजक श्री बजरंग सेना की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता यमुनानगर इकाई के जिलाध्यक्ष सुशील ठाकुर जी के नेतृत्व में की गई। बैठक में सम्मानित वक्ताओं के द्वारा हिंदुत्व के प्रचार-प्रसार हिंदुत्व के संगठन और ग्राम क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार को लेकर और सनातन परंपराओं के तीज त्योहारों के संदर्भ में विशेष रूप से उल्लेख करते हुए जागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया और साथ ही युवा साथियों को आवाहन करते हुए अपने नजदीक के मंदिरों देवालयों और पौराणिक स्थलों की देखभाल और उनके रखरखाव के बारे में विशेष तौर पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त अन्य वक्ताओं ने आज के राजनीतिक परिवेश में हिंदू हितों के ऊपर हो रहे कुठाराघात भेदभाव और दूसरी समस्याओं के बारे में जिला प्रशासन व शासन को चेताते हुए हुंकार भरी कि हिंदू हितों पर किसी भी प्रकार का कुठाराघात या अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर इस प्रकार की घटनाएं भविष्य में होती हैं तो श्री बजरंग सेना संगठन एक बड़ा आंदोलन करने पर विवश होगा।

Sponsored

इसके अतिरिक्त संगठन की मजबूती व इसके प्रचार-प्रसार के लिए विशेष रूप से रणनीति बनाने का काम किया।

इस बैठक में संगठन के राष्ट्रीय संयोजक अनुज धीमान, जिला अध्यक्ष यमुनानगर शुशील ठाकुर,जिला अध्यक्ष करनाल विशाल उपाध्याय,जिला संयोजक रजत जी, विकास जी, वरुण भाटिया जी सहित शहर के जाने माने समाजसेवी एवं हिंदुत्ववादी चेहरे चिराग सिंघल जी,पंडित श्याम सुंदर जी, सोमप्रकाश जी, मनीष जी एवं मिलेक्श जी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *