यमुनानगर में पहली भारी बरसात ने खोली निगम प्रशासन के दावों की पोल, घरों के बाहर कई फीट जमा हुआ पानी

आर पी डब्लू न्यूज/ मंडल ब्यूरो प्रमुख राजीव मेहता
यमुनानगर 9 जुलाई :- यमुनानगर में सुबह से हो रही बरसात के चलते शहर जलमग्न होना शुरू हो गया है । वहीं पर शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव होने से लोगों का अपने घरों से निकलना दूभर हो चुका है। एक और जहां प्रशासन दावे कर रहा था कि उन्होंने जलभराव से निपटने के सभी तैयारियां पूरी कर ली है तो वहीं पर जलभराव की वजह से ऐसी स्थिति बनी हुई है कि शहर की कई सड़कों से लोगों को निकलना भारी हो गया।

बारिश का सीजन शुरू होते ही पहली बरसात ने यमुनानगर में प्रशासन के सभी दावों को फेल करके रख दिया सुबह से चल रही बारिश के चलते आज यमुनानगर के कई इलाके जलमग्न होते दिखाई दिए। वहीं जब हमारी टीम जलभराव इलाकों में पहुंची तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और कहा की कितनी बार उन्होंने निगम में शिकायत भी दी लोगों का कहना है कि मेयर भी कई बार आया लेकिन उनके घरों के आगे पानी का जल भराव पिछले 20 सालों से खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। इसका मतलब तो यही कि निगम प्रशासन के सारे दावे फेल नजर आते दिखाई दे रहे हैं। शहर की कई मुख्य सड़कें जलमग्न होती दिखाई दी, जिस पर लोगों का निकलना काफी मुश्किल हो गया

बता दें ड्रेन की सफाई को लेकर मेयर मदन चौहान समेत कई अधिकारी ग्राउंड जीरो पर उतरे थे लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया। वहीं पर मेयर ने भी माना कि 40 से 50 प्रतिशत काम अभी अधूरा पड़ा है और उसी अधूरे पड़े कार्य से आज लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।। जबकि बरसाती सीजन शुरू हो चुका है तो कार्य कब पुरे होंगे। देखना होगा कि मेयर के दावे कहां तक सही साबित होते है।