March 15, 2025

रादौर: किसान के ऊपर दो तरफी मार “एक कुदरत की मार दूसरी सरकार की मार”, किसान की फसल हुई बंटाधार: सुभाष गुर्जर

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज/ मंडल ब्यूरो प्रमुख राजीव मेहता


यमुनानगर 11 जुलाई:- भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने आज बैंडी खजूरी,कुंजल, हाफिजपुर हरनौल,सुढल-सुड़ैल,दामला खुर्दी आदि दर्जनों गांवों का दौरा करके भारी बरसात से हुई किसानों की फसल और दूसरे नुकसान के लिए जायजा लेने के लिए आज अपने साथियों के साथ दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारी नुकसान को देखते हुए कहा कि जिला यमुनानगर को बाढ़ प्रभावित जिला घोषित किया जाए। किसानों का जो भारी नुकसान हुआ है उसके लिए सरकार विशेष गिरदावरी करवाकर तुरंत किसानों को राहत पैकेज की घोषणा करें।उन्होंने कहा कि किसान की फसल धान की रोपाई में प्रति एकड़ लगभग 10 से15 हजार रू खर्च हुए हैं ऐसे में पहले तो सरकार राहत राशि दे और उसके बाद जैसे ही पानी का बहाव कम होता है। तो जिन इलाकों में धान की फसल खराब हुई है वहां दोबारा रोपाई के लिए सरकार किसानों की सहायता करें।उन्होंने कहा कि बाढ़ में अनेक किसानों के पशुधन को भी नुकसान हुआ है और जिस प्रकार बरसात के मौसम में बीमारी फैली है सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किसानों के लिए आगे आए उन्होंने कहा कि अधिकांश किसानों की लगभग 25% फसल खराब हो चुकी है जबकि किसानों की सब्जियों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी जिससे किसान परेशानियों और तनाव के हालात में हैं सरकार को चाहिए कि जो भी सहकारी बैंक किसानों की आर्थिक ऋण देने की मदद करने का कार्य करते हैं उन सभी की ऋण अदायगी ब्याज मुक्त सहित अगले 1 वर्ष तक के लिए स्थगित की जाए।और किसानों  के अगले 2 महीने के लिए बिजली के बिल माफ किए जाएं। और जो परिवार पूरी तरह से कृषि पर निर्भर हैं ऐसे इंसानों के बच्चों की फीस माफी के लिए भी सरकार को आगे आना चाहिए। सुभाष गुर्जर ने कहा कि बड़े-बड़े उद्योगपतियों की मदद के लिए जिस प्रकार सरकार आगे आकर उनके करोड़ों रुपए पर माफ कर देती है यहां तो केवल देश के अन्नदाता की बात हर इलाके में हर मौसम अपने आर्थिक उपज के लिए लगातार संघर्ष में रहा है जो वास्तव में जमीन पर रहकर गर्मी सर्दी और भारी बारिश के बावजूद भी मेहनत करता है अगर सरकार इसके मदद के लिए आगे नहीं आती बहुत बड़ा विश्वासघात होगा।उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जब भी फसल किसी भी कारण से से खराब हुई है किसानों को दी जाने वाली लाभ की घोषणा सरकार से नहीं मिली।उन्होंने कहा कि अधिकाश किसानों ने अपने  दुख सुख के सहयोगी आढती भाइयों से एडवांस लेकर कृषि कार्य किया अधिकांश आढती भाई किसान वर्ग के साथ संबंध रखते हैं ऐसे में उन से यही प्रार्थना है कि वह भी लगभग 2 महीने का ब्याज किसानों का माफ करें।ताकि किसान कमजोर ना हो और एक बार फिर अपनी मेहनत से फसल की रोपाई के लिए आगे आकर धान की फसल को करके फिर से अपना जीवन यापन कर सके। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन इस पूरे सप्ताह अपने अलग-अलग इलाके में अपने ब्लॉक अध्यक्षों से स्थिति का जायजा लेकर एक विशेष बैठक करके इलाके में हुए नुकसान का आकलन लगाएगी और उसके बाद सरकार के मंत्री और प्रशासन के बड़े अधिकारियों से मिलकर किसानों की मदद के लिए मांग की जाएगी। गुर्जर ने बताया कि गांव खजूरी में गांव की आबादी के पास 5 से 7 फुट पानी रुका हुआ है ऐसे सुड़ैल मे यही स्थिति बनी हुई है लेकिन मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंच रहा।उन्होंने पूरे जिले के ब्लाक की  कमेटियों से प्रार्थना की कि वह अपने ब्लॉक में जाकर स्थिति का जायजा लें और जिस भी किसान को कहीं दिक्कत आए उसके साथ खड़े होकर उसकी मदद करें।आज मौके पर महिंद्र सुड़ैल ब्लॉक प्रधान यमुनानगर, पवन गोयल मंडल अध्यक्ष दामला,सजीव सरपंच खजुरी,सहदेव शर्मा खजुरी,शमशेर खजूरी,बलबीर सिंह,जुलफान,प्रेम सिंह संजीव गुर्जर धौडंग,सालिम खान पूर्व सरपंच दुधला,सुरजीत सिंह,धर्मपाल,सतबीर आदि किसान शामिल हुए।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *