March 15, 2025

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा किया

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज/ मंडल ब्यूरो प्रमुख राजीव मेहता


यमुनानगर 11 जुलाई:- हरियाणा में बारिश ने तांडव मचा दिया है. हांलाकि ये तो भी बारिश की शुरुआत भर है अगर आने वाले दिनों में ऐसे ही बारिश होती रही तो लोगों का जीना दूभर हो जाएगा. भरी बारिश के बीच कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा किया और लोगों की परेशानी को ग्राउंड जीरो पर आकर जाना

Sponsored

हिमाचल और उत्तराखंड में लगातार 2 दिन से हो रही जोरदार बारिश ने हरियाणा खासकर यमुनानगर जिले को काफी प्रभावित किया है. एक तरफ यमुना नदी अपने रौद्र रूप में बह रही है तो दूसरी तरफ पथराला और सोमनदी में भी पानी का बहाव काफी तेज है. शहर से लेकर गांव तक सभी जलमग्न हो चुके हैं. लोगों की परेशानी तो दोगुनी हो ही गई है लेकिन अधिकारी अब जाकर फील्ड पर चुस्त नजर आ रहे हैं. अब तो हरियाणा के कैबिनेट मंत्री और जगाधरी से विधायक कंवरपाल गुर्जर भी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं..उन्होने तेज बारिश के बीच कई इलाकों का दौरा किया और लोगों से परेशानी जानी..उन्होने ना सिर्फ अधिकारियों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया बल्कि किसानों की जलमग्न हुई फसलों पर भी दुख जाहिर किया.

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर बारिश के बीच लोगों के बीच पहुंचे और कई बस्तियों का दौरा किया..उन्होने भी माना की शहर और गांव में बारिश से काफी नुकसान हुआ है. कई बस्तियां पूरी तरह तबाह हो गई हैं. 2 दिन की बारिश से यमुनानगर जिले में करीब 50 फीसदी फसलों को पूरी तरह नष्ट कर दिया है..कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस आकंलन बारिश खत्म होते ही किया जाएगा

मौसम विभाग की माने तो आने वाले कई दिनों बारिश का रौद्र रूप ऐसे ही देखने को मिल सकता है. लेकिन इस 2 दिन की बारिश से लोगों को काफी नुकसान पहुंचाया है.अगर आने वाले दिनों में इसी तरह बारिश हो गई तो लोगों का जीवन पूरी तरह नरक बन जाएगा.फिलहाल तो बारिश से तबाही की तस्वीरें लोगों के जश्न में अभी ताजा हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *