March 15, 2025

शराबी VERNA कार चालक ने AURA कार को मारी टक्कर, पलट कर दूसरे किनारे पहुंची कार, पेड़ से टकराने के बाद रुकी VERNA कार

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज/ मंडल ब्यूरो प्रमुख राजीव मेहता


यमुनानगर 17 जुलाई:- पौंटा साहिब जगाधरी नेशनल हाईवे नंबर 907 पर तेज रफ्तार के चलते दो करो कि भीषण टक्कर हुई। हादसे में वरना कार सवार तीन लोगों को चोट आई है जिन्हें सिविल अस्पताल नगर में रेफर कर दिया गया है।  ओवरटेक करते समय ये हादसा हुआ।

Sponsored

पौंटा साहिब जगाधरी नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार वरना कार ने गांव बलाचौर के पास जा रही AURA कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि AURA गाड़ी पलट कर सड़क किनारे पहुंच गई। जबकि VERNA गाड़ी पेड़ से जाकर टकराई। कार में सवार तीन लोगों को चोटें आई हैं जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही दूसरा कार चालक को भी चोटें आई है। बताया जा रहा है कि हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है। AURA को जेसीबी की मदद से सीधा कराया गया। कार चालक ने बताया कि  वरना कार चालक ने शराब पी हुई थी।

आसपास के लोगों ने डायल 112 को फोन कर हादसे की सूचना दी। थाना चिचोली के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। और कार को जेसीबी की मदद से सीधा कराया। जांच अधिकारी मसरूफ अली ने बताया कि दो कारों की टक्कर हुए हैं। जिसमें 3 लोग घायल हुए हैं।

हादसा इतना जोरदार था कि देखने वालों की रूह कांप गई। गनीमत यह रही हादसे के बाद वरना कार के एयरबैग खुल गई वरना बड़ी घटना भी हो सकती थी। फिलहाल घायलों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है और पुलिस जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *