March 15, 2025

हथिनीकुंड बैराज पर पानी का लेवल हुआ कम, आने वाले 12 घंटे राहत भरे, केजरीवाल के बयान पर कहा- हम नियमों के हिसाब से पानी को डायवर्ट करते हैं।

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज/ मंडल ब्यूरो प्रमुख राजीव मेहता


यमुनानगर 17 जुलाई:- हिमाचल और उत्तराखंड में फिलहाल बारिश नहीं है और इससे हरियाणा और दिल्ली को काफी राहत मिल रही है।।।सिंचाई विभाग के अधिकारी ने कहा कि आने वाले 12 घंटे में हथिनीकुंड बैराज से कोई खतरा नहीं।

Sponsored

हथिनीकुंड बैराज से डायवर्ट किए जा रहे पानी से अब दिल्ली समेत हरियाणा के कई जिलों को राहत मिली है।।बीते 2-3 दिन में हथिनीकुंड बैराज से 50 से 55 हजार क्यूसिक पानी को डायवर्ट किया जा रहा है।

यमुनानगर सिंचाई विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर आर।एस मित्तल ने बताया कि अब पानी का स्तर नीचे आया है।उन्होने कहा कि EJC यानी यूपी की तरफ 1800 क्यूसिक पानी धकेला जा रहा जबकि WJC यानी हरियाणा की तरफ 14 हजार 500 क्यूसिक पानी डायवर्ट किया जा रहा है।।आर।एस मित्तल ने बताया कि आने वाले 12 घंटे में राहत भरे रहने वाले है क्योंकि हिमाचल के ऊपरी इलाके में फिलहाल बारिश नहीं है। दिल्ली के मुख्यमंत्री के बयान पर उन्होने कहा कि हम अपने नियमों के हिसाब से दिल्ली की तरफ से पानी को डायवर्ट करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *