अनिश्चकालीन हड़ताल पर क्लर्क, प्रदर्शनकारी बोले- एक कर्मचारी तो रिटायरमेंट पर, कैसे चलेगा 19 हजार रुपए में खर्च ?

आर पी डब्लू न्यूज/ मंडल ब्यूरो प्रमुख राजीव मेहता
यमुनानगर 18 जुलाई:- वेतन वृद्धि की मांग को लेकर क्लर्क ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है35,400 रुपए वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी जगाधरी की नई अनाजमंडी पर डटे हुए हैं

प्रदेशभर में क्लर्क अनिश्चकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। यमुनानगर लघु सचिवालय के बाहर भी क्लर्क अपनी मांगों को लेकर 13 दिन से धरने पर बैठे हैं।धरने प्रदर्शन पर पुरुषों के साथ-साथ महिला कर्मचारी भी डटी हुई हैं। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे विकास कुमार का कहना है कि हमने आज तक कभी धरना नहीं दिया लेकिन आज हमारी मजबूरी है कि हमें धरने पर जाना पड़ रहा है। हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी मांग मानेगी और हमार वेतन 35,400 रुपए करेगी।

महिला प्रदर्शनकारी का कहना है कि हम 5 जुलाई से धरने पर बैठे हैं हांलाकि सरकार के नुमाइदों से बातचीत तो हुई है लेकिन बात नहीं बन पाई है। ऐसे में जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती हम धरने पर ही रहेंगी।
जगाधरी की नई अनाजमंडी में क्लर्क धरने पर हैं और उन्होने सरकार के खिलाफ पूरी तरह से मोर्चा खोल दिया है। हांलाकि सरकार अभी तक उनको सीरियस नहीं ले रही है। देखना होगा उनकी मांगों को माना जाएगा या फिर धरना प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा।