बीते 10 दिन से भूख हड़ताल पर बैठने लगे 5 प्रदर्शनकारी क्लर्क, कहा- जब तक वेतन 35400 नहीं करेंगे हम धरने से नहीं हटेंगे

आर पी डब्लू न्यूज/ मंडल ब्यूरो प्रमुख राजीव मेहता
यमुनानगर 31 जुलाई:- यमुनानगर के लघु सचिवालय के बाहर नई अनाजमंडी में क्लर्कों को अनिश्चकालीन जारी है । उन्होने अब धरने में तेजी ला दी है । आज छुट्टी के दिन भी प्रदर्शनकारी धरने से नहीं हटे । इससे पहले उन्होने उधमसिंह की फोटो पर पुष्प अर्पित किए ।

हरियाणा में प्रदेशभर के क्लर्क धरने से उठने का नाम नहीं ले रहे हैं । प्रदर्शनकारी क्लर्क की हड़ताल का आज 27वां दिन है और अब प्रदर्शनकारियों ने भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है । रोजाना 5 प्रदर्शनकारी क्लर्क पिछले 10 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं । लिपिक कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मानती तब तक हम अनिश्चकालीन हड़ताल खत्म नहीं करेंगे । उन्होने कहा कि हम 35400 वेतन लेकर रहेंगे इसके लिए चाहे आंदोलन कितना ही लंबा क्यों ना पड़े. उन्होने कहा कि हमने अब तक कभी धऱना प्रदर्शन नहीं किया था लेकिन अब मजबूरन धरने पर बैठना पड़ रहा है । इस वेतन से हमारे घर का खर्च नहीं चलता । यमुनानगर में प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे विकास कुमार का कहना है कि बाकी विभागों में सरकार ने उनका वेतन बढ़ाया है लेकिन हमारा वेतन नहीं बढ़ा है । ऐसे में हम वेतन बढ़ाने तक आंदोलन को जारी रहेंगे ।