October 20, 2024

बिलासपुर में पंचकूला द्वारा मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम ने तहसील कार्यालय पर औचक निरीक्षण, जिसकी सूचना मिलते ही तहसील में हड़कंप मच गई

0
Sponsored

आर पी डब्ल्यू न्यूज/ राजीव मेहता


यमुनानगर 11 अक्टूबर :-यमुनानगर के बिलासपुर तहसील में आज पंचकूला द्वारा मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम ने तहसील कार्यालय पर औचक निरीक्षण किया, जिसकी सूचना मिलते ही तहसील में हड़कंप मच गई| सीएम फ्लाइंग की टीम ने निरीक्षण के दौरान आज कार्य में कोटा ही बरतने वाले तीन पटवारी को कार्य में गैरहाजिर पाया। मुख्यमंत्री उड़ान दस्ताने आज पटवार खाना और रजिस्ट्रेशन ब्रांच का निरीक्षण किया और वहां से इंतकाल संबंधी कागजों की जांच की इस कार्य में मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम ने तहसीलदार दलजीत सिंह से बातचीत की और उनसे कार्यालय का सारा रिकार्ड मांगा उन्होंने यहां पर कर्मचारी व अधिकारियों की मूवमेंट रजिस्टर को चेक किया|

Sponsored

सीएम फ्लाइंग सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बातचीत करते हुए बताया कि आज उनकी टीम बिलासपुर तहसील में जनता को उनके कार्यों में आने वाली परेशानी के चलते कामों की जांच करने के लिए तहसील में पहुंची है, उन्होंने तहसीलदार दलजीत सिंह से जनता के कार्यों को लेकर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि जमीन से संबंधित कार्यों को करने की जिम्मेदारी पटवारी की होती है| उन्होंने रजिस्ट्रेशन ब्रांच को भी चेक किया तो उन्होंने बताया कि 15 जून से लेकर अब तक 26 जमाबंदियां कार्यालय में आई थी जिनमें से 18 पूरी हो चुकी है जबकि 8 पेंडिंग पड़ी है आज रजिस्ट्रेशन ब्रांच और पटवारखाना का निरीक्षण भी किया गया वहां पर जमीन से संबंधित इंतकाल के बारे में कागजों की जांच की गई| तो पता चला कि 155 इंतकाल अब तक आए हैं जिनमें से 55 ऐसे इंतकाल है जिनका 15 दिन हो गए अभी तक कंप्यूटर में उनका डाटा नहीं चढ़ाया गया है साथ ही तीन ऐसे पटवारी को गैर हाजिर पाया गया है उन तीन पटवारी के नाम है देवी चरण शर्मा, देवी चरण फौजी और धर्मेंद्र इन तीनों पटवारी को कार्य में गैर हाजिर पाया गया है और उनके खिलाफ जांच की जाएगी| यहां पर आने वाले लोगों को किसी भी तरह की कोई भी परेशानी ना हो और जनता को उनके कार्यों में राहत मिले उनके कार्य जल्द और ईमानदारी के साथ हो इसलिए मुख्यमंत्री उड़न दस्ता द्वारा आज निरीक्षण किया गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed