October 21, 2024

सर्व समाज बंधुत्व यात्रा को शहरवासियों ने पुष्पवर्षा कर किया अभिनंदन, संतों ने जगत को एक सूत्र में बांधने का दिया संदेश

0

स्वागत समारोह में संतों को फूलमालाएं पहनाकर स्वागत करते मेयर मदन चौहान

Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज/राजीव मेहता


  • यात्रा के स्वागत में दशहरा ग्राउंड में आयोजित किया गया भव्य स्वागत समारोह, विधायक, मेयर व अन्य जनप्रतिनिधियों ने फूल मालाएं पहनाकर संतों का किया अभिनंदन

यमुनानगर, 02 दिसंबर:- मीरा चली सतगुरु के धाम’ जाति न पूछो साध की पूछ लीजिए ज्ञान तथा मम दीक्षा हिंदू रक्षा, मम मंत्र समानता के भाव के भाव संदेश को लेकर मीरा बाई की जन्म स्थली मेड़ता से निकली सर्व समाज बंधुत्व यात्रा का शुक्रवार को यमुनानगर में आगमन हुआ। शहरवासियों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया। विभिन्न मार्गों से होती हुई दोपहर करीब दो बजे शहर पहुंची यात्रा के स्वागत में दशहरा ग्राउंड में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, मेयर मदन चौहान, समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन रोजी मलिक, देवेंद्र चावला व विभिन्न समाजसेवियों व जन प्रतिनिधियों ने यात्रा में शामिल संतों का फूल मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया। यात्रा के प्रदेश सह संयोजक सुरेन्द्र सिंह, समन्वयक उदयवीर शास्त्री ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में फगवाड़ा चक्क हकीम सतगुरु रविदास मंदिर देहरा के महंत पुरुषोत्तम लाल, जालंधर के निर्मल अखाड़ा हजारा से महंत गुरविंद्र सिंह, हरिद्वार के पंचायती आखाड़ा कनखल से स्वामी हरिनारायण, बंगा से स्वामी माध्वानंद, जेठूवाल से बाबा फल्ला सिंह, बाबा सरबजीत सिंह, मैहनीयां कहारा से बाबा परमजीत सिंह, जेठूवाल से बाबा सुखदेव सिंह, मानसा से सरदार जरनैल सिंह फरवाई आदि ने अपने प्रवचनों से समाज को बंधुत्व की भावना में बांधने एवं आध्यात्मिक विचारों से पूरे जगत को एक सूत्र में बांधने का संदेश दिया। इससे पूर्व विभिन्न मार्गों से होती हुई यात्रा का पुराना हमीदा में भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद पुराना सहारनपुर रोड, विश्वकर्मा चौक, बाईपास रोड, महाराणा प्रताप चौक, बस स्टैंड, जगाधरी वर्कशॉप रोड, शहीद भगत सिंह चौक, नेहरू पार्क व अन्य स्थानों पर शहरवासियों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का अभिनंदन किया। यात्रा में सौ से अधिक बाइक सवार, महिलाएं कलश लेकर चल रही थी। बंधुत्व यात्रा के प्रांत सह संयोजक सुरेंद्र एडवोकेट ने बताया कि यात्रा चार नवंबर से मीरा बाई की जन्म स्थली मेड़ता से चलकर राजस्थान, पंजाब, हिमाचल व हरियाणा के विभिन्न प्रांतों से होती हुई यहां पहुंची है। यात्रा में सतगुरु रविदास जी व मीरा जी, भगवान वाल्मीकि जी, संत कबीर दास जी, जगतगुरु बाबा नानक देव जी, संत नामदेव जी,संत राममानंद जी, संत नाभा दास जी, संत धन्ना जाट जी, भगत सैन जी, भगत पीपा जी महाराज, गुरु शंकराचार्य जी व भक्ति आंदोलन के अन्य संतो, गुरुओं, महापुरूषों के चित्रों के साथ भव्य रथ चल रहा है। जिसमें श्रद्धालु मीरा जी व सतगुरु रविदास जी की भव्य मूर्ति चित्रों के दर्शन कर रहे है।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed