March 15, 2025

अंबाला उपचुनाव के लिए सुगबुगाहट तेज, बीजेपी हार के डर से नहीं कराएगी उपचुनाव-बिशन लाल सैनी

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज / मंडल ब्यूरो प्रमुख राजीव मेहता


अरविंद शर्मा पर बिशन लाल सैनी का कटाक्ष- यमुनानगर में कराई थी जमानत जब्त, बोलने का हक नहीं

Sponsored

यमुनानगर 23 जून:- रादौर से कांग्रेस के दिग्गज विधायक बिशन लाल सैनी ने कई मुद्दों को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होने अंबाला उपचुनाव को लेकर बीजेपी को चैलेंज किया और बीजेपी की हार की भविष्यवाणी भी की अंबाला में रतनलाल कटारिया के निधन के बाद अब उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है।  कांग्रेस ने अंबाला सीट पर उपचुनाव कराने के लिए बयानबाजी तेज कर दी है।  रादौर से कांग्रेस विधायक बिशन लाल सैनी ने बीजेपी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी किसी भी सूरत में अंबाला में उपचुनाव नहीं कराएगी।  उसकी सबसे बड़ी वजह उनका डर है।  बिशन लाल सैनी ने कहा कि उन्हे डर है कि वो हार जाएंगे और आने वाले सभी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हो जाएगा हरियाणा भी उनके हाथ से निकल जाएगा।

कांग्रेस विधायक ने बीजेपी से सांसद अरविंद शर्मा ने उस बयान पर भी पलटवार किया है जिसमें उन्होने कहा था कि कांग्रेस को हराने वाले आज भी कांग्रेस में ही बैठे हैं।  उस पर बिशन लाल सैनी ने कहा था कि अरविंद शर्मा पहले कांग्रेस में ही था और मोदी की लहर में रोहतक से बीजेपी की टिकट पर जीता अगर दम है तो अबकी बार जीतकर दिखाए।  यमुनानगर में उनकी जमानत जब्त हुई थी। हरियाणा में बीजेपी की ताबड़तोड़ रैलियों पर कांग्रेस विधायक ने कटाक्ष किया और कहा कि अमित शाह की रैली में सिर्फ 10 हजार लोग है जिनमें से 4 हजार पुलिसकर्मी सिविल वर्दी में बैठाए गए।  बीजेपी विकास के नाम पर सिर्फ दिखावा कर रही है।

नियमों के मुताबिक अगर कोई लोकसभा सीट निधन के बाद खाली हो जाती है तो उस सीट पर 6 महीने के भीतर चुनाव कराना होता है।  लेकिन बीजेपी इस टालना चाहती है क्योंकि लोकसभा चुनाव नजदीक है और उसे डर है, कहीं उपचुनाव कराकर उन्हे हार ना मिल जाए जबकि कांग्रेस अति उत्साहित नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *