March 15, 2025

बिलासपुर से सढौरा रोड पर कुराली बस अड्डे पर चेरी से भरा ओवरलोड ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज/ मंडल ब्यूरो प्रमुख राजीव मेहता


यमुनानगर 1 जुलाई :-  यमुनानगर के कस्बा बिलासपुर से सढौरा रोड पर कुराली बस अड्डे पर चेरी से भरा ओवरलोड ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया जिस कारण बिलासपुर साढ़ौरा रोड पर जाम की स्थिति बन गई। ट्राला सड़क के बीचों बीच पलटा जिस कारण कोई भी वाहन आगे नहीं जा सका और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

Sponsored

दिलशाद ने बताया कि वह ट्राले को सरदेडी गांव से चेरी लोड करके ला रहा था जिसे वह यूपी में ले जा रहा था। रास्ते में कुराली बस अड्डे पर ओवर लोड होने के कारण ट्राला पलट गया,जिससे रास्ते में बहुत लंबा जाम लग गया। दुर्घटना में किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रैक्टर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रेक्टर ट्राली को साइड में किया जिससे वाहनों की आवजाही शुरू  सकी। गनीमत रही की हादसे के समय ट्रैक्टर के आगे पीछे कोई वाहन नही था नही तो कोई भी भयानक हादसा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *