March 15, 2025

भिवानी के उपायुक्त आरएस ढिलों के दौरे का हुआ असर शहर के पार्कों का हुआ मेंटेनेंस का कार्य प्रारंभ

0
Sponsored

भिवानी के उपायुक्त ने 13 जनवरी को हुड्डा में नगर परिषद के अधिकारियों के साथ लेकर शहर के प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया था इस दौरान शहर के किसी भी पार्क में फूलदार पौधे नजर नहीं आए जिस पर उपायुक्त ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि पार्कों में सीजनल पौधे होने चाहिए उपायुक्त ने नेहरू पार्क में शहीद मदन लाल धींगरा प्रतिमा स्थल पर शहीद स्मारक पर अति शीघ्र रंग रोगन करने के निर्देश दिए थे और पार्क में बनाए गए शौचालयों को दुरुस्त करने के आदेश दिए थे इसी के चलते आज भिवानी के नेहरू पार्क में ग्रीन बेल्ट में पौधों की कटाई सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार पार्क में सफाई व्यवस्था प्रतिदिन की जाती है और लाइट की व्यवस्था को भी किया जा रहा है जल्दी नेहरू पार्क की सभी कमियों को दूर कर लिया जाएगा और पार्क में फूलदार पौधे लगाए जाएंगे और लाइट भी सुचारू रूप से चलती रहेगी जिससे पार्क में आने वाले शहर वासियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *