किसी के दर्द को अपना दर्द समझ मदद करने का अपना ही आंनद है – राजश्री शर्मा ।

आर पी डब्लू न्यूज/ प्रीति धारा
मोगा 31 मई:- पिछले 8 वर्षो से राधे राधे स्वस्थ बनादे ट्रस्ट लोगों की सेवा करता आ रहा है ओर आगे भी वो इसी प्रकार करता रहेगा । किसी के दर्द को अपना दर्द समझ उसकी मदद करने का अपना ही आनन्द है ।यह बात राधे राधे स्वस्थ बनादे ट्रस्ट मोगा की संचालिका राजश्री शर्मा ने नेचर पार्क में विकलांग को एक बाइसाइकिल देते हुए कही ।
उन्होंने कहा कि राधे राधे स्वस्थ बनादे ट्रस्ट चाहे बात किसी का इलाज करवाने की हो राशन देने की हो या मजदूरों की सहायता करने में हमेशा अग्रसर रहा है । ज्ञात रहे पिछले दिनों ट्र्स्ट की संचालिका राजश्री शर्मा का परिवार उनके पिता के निधन से बाहर निकल नही पाया था कि पिछले दिनों उनकी माता का स्वर्गवास हो गया था । ऐसे में राजश्री शर्मा अपने माता पिता के निधन से शोकाकुल थी कि उनसे जागीर सिंह का दुख ना देख पाने के कारण जागीर सिंह को ट्रायसाईकिल दिया । ट्रायसाईकिल पर बैठते ही जागीर सिंग भावुक हो गए ऒर राजश्री शर्मा से अपनी मंदबुद्धि बेटी जो सिर्फ दस साल की है उसके लिए सहायता की मांग की! ये कहते हुए रो पड़ा में अपाहिज अपनी मंदबुद्धि बेटी का ख्याल नही रख पा रहा ऒर बताया मेरी पत्नी की हालत भी ठीक नही! ये सब सुनते हुए राजश्री शर्मा ने दिलासा देते हुए बेटी की पूरी मदद करने का भरोसा दिलाया ऒर कहा जल्द ही बच्ची को स्पेशल स्कुल मे दाखिल करवाया जायेगा ऒर बच्ची की पूरी देख रेख राधे राधे ट्रस्ट की होगी ऒर जागीर सिंह के घर राशन भी पहुंचाया जायेगा!
राधे ट्रस्ट की प्रधान पवन बिंद्रा ऒर उपप्रधान रीटा बावा एडवाजर साक्षी शर्मा मे हर तरह से राजश्री शर्मा के साथ तरह से डटे रहने का भरोसा दिलाया!
इस मौके पर कंचन ग्रोवर, गीतिका ग्रोवर, योग गुरूजी पूनम अरोरा आदर्श मित्तल, कमला मित्तल, सुनील कुमार मौजूद थे