सामाजिक कुरीतियों को खत्म जाएगा, शिक्षा, रोजगार और स्टार्टअप कल्चर को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट किया जाएगा

आर पी डब्लू न्यूज/ पीके सिंह
मोहाली 13 दिसंबर:- पंजाब मोहाली 10 फेस के रहने वाले श्री हरकनवर सिंह खेड़ा को दिनांक 10 दिसंबर 2022 को यूनाइटेड नेशंस एसोसिएशन चंडीगढ़ यूनिट , यूथ विंग का जनरल सेक्रेटरी बनाया गया और साथ ही श्रीमान मनप्रीत सिंह को वाइस चेयरमैन और परनीत कौर को असिस्टेंट सेक्रेटरी बनाया गया ! इस मौके पर इन सभी पदाधिकारियों को अप्वाइंटमेंट लेटर यूथ विंग चेयरमैन मनविंदर सिंह रनोता द्वारा दिया गया!
सामाजिक कुरीतियों को खत्म किया
मीडिया से बातचीत के दौरान श्रीमान हरकनवर सिंह खेड़ा ने बताया कि उनके लिए और उनके परिवार के लिए यह बहुत ही गर्व का पल है और वह समाज के उत्थान के लिए, युवाओं के विकास के लिए, समाज में शिक्षा के प्रचार -प्रसार के लिए और पिछड़े वर्ग के लिए हर संभव कार्य करेंगे और यूथ आंदोलन के द्वारा नशा और स्ट्रीट चिल्ड्रन हैरेसमेंट और चाइल्ड लेबर जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म किया जाएगा!
शिक्षा, रोजगार और स्टार्टअप कल्चर को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट किया जाएगा
शिक्षा, रोजगार और स्टार्टअप कल्चर को ज्यादा से ज्यादा पंजाब में प्रमोट किया जाएगा और यूथ कॉलेज कैंपस में जाकर युवा टैलेंट को खोजा जाएगा और उनको यूनाइटेड नेशन चंडीगढ़ प्रोग्राम्स के बारे में बताया जाएगा ताकि अधिक से अधिक युवा समाज सुधार के काम में करने को अग्रसर हो!
श्रीमान हरकनवर सिंह जी, श्रीमान मनप्रीत सिंह और परनीत कौर जी ने श्रीमान मानवेंद्र सिंह रनोता चेयरमैन (चंडीगढ़ यूनाइटेड नेशन एसोसिएशन )और श्रीमान हरचरण सिंह रनोता (वाइस प्रेसिडेंट इंडियन फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड नेशंस) को इस जिम्मेदारी को प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया !